प्रधानमंत्री ने वर्चुअली बिलासीपारा में रखी सोलर पावर प्लांट की आधारशिला

प्रधानमंत्री ने वर्चुअली बिलासीपारा में रखी सोलर पावर प्लांट की आधारशिला
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने वर्चुअली बिलासीपारा में रखी सोलर पावर प्लांट की आधारशिला


धुबड़ी (असम), 4 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से धुबड़ी जिले में बिलासीपारा के खुदीगांव द्वितीय खंड गांव में सोमवार को 70 मेगावाट के एक सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद से इस सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी। खुदीगांव द्वितीय खंड गांव में आयोजित सोलर पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में असम की ऊर्जा मंत्री नंदिता गार्लोसा, धुबड़ी जिले के आयुक्त दिवाकर नाथ, बिजली विभाग के महाप्रबंधक और विभिन्न मंडल अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री गार्लोसा ने कहा कि इस सौर ऊर्जा प्लांट के तैयार होने के बाद बिलासीपारा में बिजली की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि खुदीगांव द्वितीय ब्लॉक में एक हजार बीघा जमीन पर इस सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा और इसका निर्माण कार्य अगले एक साल में पूरा हो जाएगा। इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के जीवन स्तर में काफी बेहतरी आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story