पीएम की सभा में आने के लिए अक्षत देकर दिया जायेगा आमंत्रण
अररिया, 22 अप्रैल(हि.स.)।
फारबिसगंज के हवाई फील्ड के मैदान में 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।जिसमे शामिल होने के लिए आमजनों के घर घर जाकर भाजपा कार्यकर्ता अक्षत देकर आमंत्रण देंगे।
यह जानकारी बिहार सरकार के मंत्री एवं प्रधानमंत्री के फारबिसगंज में आयोजित कार्यक्रम के प्रभारी नीरज कुमार बबलू ने कही।विधायक विद्यासागर केशरी के आवास में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 26 अप्रैल के कार्यक्रम के ऐतिहासिक होने का दावा किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है।विधानसभा और प्रखंडवार टोली टोली में बैठक के साथ पूरे जिले में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि प्रधानमंत्री की 26 अप्रैल को पहली सभा फारबिसगंज में होगी।उसके बाद वे फारबिसगंज से मुंगेर में जनसभा को संबोधित करेंगे।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अररिया में प्रधानमंत्री के दौरे से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और न केवल भाजपा बल्कि पूरे एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट है।जो भी कार्यकर्ता में मनमुटाव है।उसे चुनाव आते आते दूर कर दिया जायेगा।
मौके पर मंत्री नीरज कुमार बबलू के अलावे कार्यक्रम के सह प्रभारी सुदेश यादव,मृत्युंजय झा,जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,पंचायती राज प्रकोष्ठ के भुवन कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत उर्फ बमशंकर भगत,संतोष सुराना,बिमल सिंह,राकेश विश्वास,प्रताप नारायण मंडल,चेयरमैन वीणा देवी सहित अन्य भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।