प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तेलंगाना को दी रेल परियोजनाओं की सौगात

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तेलंगाना को दी रेल परियोजनाओं की सौगात


नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तेलंगाना को विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें नए जम्मू रेलवे मंडल और तेलंगाना में चरलापल्ली स्थित नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन तथा ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ा रेलवे मंडल भवन का शिलान्यास शामिल है।

इन परियाेजनाओं में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला, भोगपुर सिरवाल-पठानकोट, बटाला-पठानकोट तथा पठानकोट से जोगिंदर नगर खंड वाले जम्मू रेलवे मंडल के निर्माण से जम्मू एवं कश्मीर तथा आसपास के क्षेत्रों को काफी लाभ होगा और लंबे समय से लंबित लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी। इससे भारत के अन्य हिस्सों के साथ कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास संभव होगा।

तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले के चरलापल्ली स्थित नए टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे प्रवेश के प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं से लैस पर्यावरण के अनुकूल यह टर्मिनल सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा में स्थित मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़ को कम करेगा।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ा रेलवे मंडल भवन के शिलान्यास से ओडिशा, आंध्र प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास संभव होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story