प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती नव वर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं दीं

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती नव वर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं दीं


नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजराती नव वर्ष के मौके पर गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कामना की है कि यह नया साल लोगों के जीवन में खुशियां, सफलता और समृद्धि लाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुजराती भाषा में किये पोस्ट में लिखा, “नये साल की राम राम। आज से शुरू होने वाला यह नया साल आपके जीवन में खुशियां, सफलता और समृद्धि लाए और आपका स्वास्थ्य ठीक रहे। इस प्रार्थना के साथ नव वर्ष की शुभकामनाएं कि आने वाले वर्ष में आपके सभी सपने सच हों और हर दिन नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भरा हो...!! नए साल की शुभकामनाएं!”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story