वाइब्रेंट गुजरात समिट में चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री का सहभागी होना अब परंपरा बन गयी है: पेट्र फियाला
गांधीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अंतर्गत बुधवार को गांधीनगर में चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला के साथ मुलाकात की। पेट्र फियाला अपने देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में सहभागी हुए है।
मुलाकात के दौरान पेट्र फियाला ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट में चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री का सहभागी होना एक परंपरा बन गयी है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री भी पिछले वाइब्रेंट समिट्स में सहभागी हुए थे और अब उन्हें वाइब्रेंट समिट के 10वें संस्करण में शामिल होने का अवसर मिला है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 2001 में गुजरात में भयानक भूकंप आया था। इसके अलावा गुजरातियों ने पानी की भी भारी कमी का भी सामना किया है। गुजरात को इन सभी कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री और भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की परंपरा शुरू की थी। उन्होंने कहा कि इस समिट ने गुजरात की विकास गाथा में एक उज्ज्वल अध्याय की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अमृत काल में विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात के निर्माण का विजन प्रस्तुत करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण और गुजरात की क्षमताओं को वैश्विक मंच पर उजागर करने में वाइब्रेंट समिट की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस बैठक में इंडस्ट्री, ऑटोमोटिव और क्लीन एनर्जी क्षेत्रों में सहभागिता पर चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।