प्रधानमंत्री ने स्वामी गौतमानंद को रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री ने स्वामी गौतमानंद को रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने स्वामी गौतमानंद को रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी


नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वामी गौतमानंद को रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी गौतमानंद से मुलाकात की अपनी एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए एक्स पर लिखा, “रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर परम पूज्य स्वामी गौतमानंदजी महाराज को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि वह हमारे समाज को अधिक ज्ञान और करुणा की ओर मार्गदर्शन करेंगे।”

उन्होंने आगे लिखा, “रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का अनगिनत भारतीयों के जीवन में बहुत विशेष स्थान है। रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को और अधिक लोकप्रिय बनाने के उनके प्रयास उल्लेखनीय हैं।”

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story