प्रधानमंत्री ने पेरिस पैरालंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार को बधाई दी
नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद T47 स्पर्धा में रजत पदक विजेता निषाद कुमार को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने निषाद कुमार को बधाई देते हुए एक्स पाेस्ट पर लिखा,‘‘पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई! उन्होंने हम सभी को दिखाया कि जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ सबकुछ संभव है।‘‘
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।