प्रधानमंत्री ने मिथुन चक्रवर्ती को दी ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार दिए जाने पर शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने मिथुन चक्रवर्ती को दी ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार दिए जाने पर शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को आज दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने पर शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके बेजोड़ योगदान को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । वह एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं, जो अपने बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पीढ़ियों से प्रशंसित हैं।उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं।

गृह मंत्री अमित शाह ने मिथुन चक्रवर्ती को बधाई देते हुए कहा कि उनके कई दशकों के शानदार करियर ने न केवल हमारी फिल्मों को समृद्ध किया है बल्कि अभिनय में उत्कृष्टता के मानक भी स्थापित किए हैं।

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनि वैष्णव ने आज पुरस्कार के लिए उनके चयन किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा , 'यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता को पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है।’

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story