नासिक खाई हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया गहरा शोक, 6 श्रद्धालुओं की मौत पर संवेदना

WhatsApp Channel Join Now
नासिक खाई हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया गहरा शोक, 6 श्रद्धालुओं की मौत पर संवेदना


नई दिल्ली, 7 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि महाराष्ट्र के नासिक में हुए हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री के शोक संदेश के बाद केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार के संपर्क में रहने और हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि माता सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन के लिए जा रही एक इनोवा कार के करीब 800 फीट गहरी खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story