प्रधानमंत्री ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के फिटनेस के प्रयासों की सराहना की
Feb 12, 2025, 13:15 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 12 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिटनेस को बढ़ावा देने और मोटापे से लड़ने के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सराहना की है। मोदी ने मोटापे से लड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
फिट इंडिया के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व पर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के एक लेख के जवाब में मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नीरज चोपड़ा द्वारा लिखा गया एक व्यावहारिक और प्रेरक लेख मोटापे से लड़ने और स्वस्थ रहने की आवश्यकता पर जोर देता है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

