प्रधानमंत्री शनिवार को करेंगे 'विकसित भारत विकसित गुजरात' कार्यक्रम को संबोधित
नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दोपहर 01 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत विकसित गुजरात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पूरे गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और अन्य आवास योजनाओं के तहत निर्मित 1.3 लाख से अधिक घरों का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम गुजरात के सभी जिलों में 180 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य कार्यक्रम बनासकांठा जिले में होगा।
राज्यव्यापी कार्यक्रम में आवास योजनाओं सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के हजारों लाभार्थियों की भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।