Plant Care in Winter: नहीं हो रही ग्रोथ, जड़ भी गई है सूख…मुरझाए पौधे में जान डाल देगी ये एक चीज

WhatsApp Channel Join Now

 ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. इस मौसम का असर पौधों पर भी देखने को मिलता है. दरअसल, सर्दी के मौमस अगर प्लांट की ज्यादा केयर न की जाए तो ये जल्दी सूख जाते हैं. कई लोगों को अपने गार्दन में ये समस्या देखने को मिलती है. क्योंकि ठंड के मौसम में मिट्टी में पानी जल्दी नहीं सूखता है और धूप-पाला क्लोरोफिल को नुकसान पहुंचाता है. प्लांट की पत्तियां मुरझाने लगती हैं, जड़े सूख जाती हैं और यहां तक की पौधे की ग्रोथ भी रुक जाती है.

मुरझाए पौधे के लिए कई लोग केमिकल या खाद का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उससे भी कोई खास रिजल्ट नहीं मिल पाता है. ऐसे में ये चिंता का विषय बन जाता है. अगर आपके गार्डन के कई प्लांट सूख गए हैं. तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको एक ऐसी देसी चीज बताने जा रहे हैं, जो मुरझाए हुए पौधे में दोबारा जान डाल देंगे. चलिए जानते हैं उसके बारे में.

Benefits Of Cinnamon Water: अपने दिन की शुरुआत इस डिटॉक्स वॉटर के साथ करने  के यहां जाने 5 फायदे | Benefits Of Cinnamon Water: 5 Benefits Of Starting  The Day With This Detox Water
मुरझाए पौधे में जान डाल देगी ये एक चीज
अगर आपके पौधे पूरी तरह से मर गए हैं तो, इसके लिए दालचीनी का पानी सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. जी हां, दालचीनी का पानी मुरझाए, सूखे और फंगस लगे पौधे के लिए काफी अच्छा माना जाता है. दरअसल, इसमें पावरफुल कवकरोधी गुअ पाए जाते हैं, जो कीटों को दूर भगाते हैं और पौधे को पोषण देते हैं. इसके अलावा ये पौधे की ग्रोथ में भी काफी मदद करता है. दालचीनी का पानी डालने सूखा पौधा भी फिर से हेल्दी होने लगता है.

कुत्तों के लिए दालचीनी: सुरक्षित उपयोग और सावधानियां

डालचीनी का पानी ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक कप पानी नें और उसमें 1 इंच का दालचीनी की स्टिक डालें. या आप 1 चम्मच पीसी हुई दालचीनी भी एड कर सकते हैं. अब इसे अच्छी तरह से मिला लें. इस पानी को रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब अगली सुबह छन्नी से पानी को छान लें. इसे एक स्प्रे बोटल में भरे. आप इसे स्प्रे के रूप में पौधे पर छिड़क सकते हैं. इसके अलावा इसे सीधा पौधे में भी डाल सकते हैं.

बगीचों में दालचीनी के उपयोग - पौधों के स्वास्थ्य के लिए दालचीनी पाउडर का  उपयोग कैसे करें | बागवानी जानें कैसे

सर्दियों में कब और कितना दें पौधे को पानी?
सर्दियों को मौसम में प्लांट को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. अक्सर विंटर सीजन में लोग प्लांट को गलत टाइम पर पानी देते हैं, जो इनके सूखने का सबसे बड़ा कारण है. ठंड में पौधे को कभी भी सुबह-सुबह पानी नहीं देना चाहिए, क्योंकि उस समय काफी ज्यादा ओस होती है. वहीं, शाम को पानी देने से भी पानी जल्दी नहीं सूखता और जड़े सड़ने लगती है. ऐसे में सर्दी में पौधे को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह 10 बजे से 1 बजे का है. इसके अलावा अगर मिट्टी गीली है तो भूलकर भी पानी न दें. क्योंकि ज्यादा नमी जड़ों को सड़ा देती है. पानी देने से पहले हमेशा मिट्टी छू कर देखें.

Share this story