बजरंग दल को बैन करने वालों के मंसूबे कभी नहीं होंगे पूरे : नीरज दौनेरिया

WhatsApp Channel Join Now
बजरंग दल को बैन करने वालों के मंसूबे कभी नहीं होंगे पूरे : नीरज दौनेरिया


बजरंग दल को बैन करने वालों के मंसूबे कभी नहीं होंगे पूरे : नीरज दौनेरिया


























- बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

बिजनौर, 25 मई (हि.स.) बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग करने वालों की अराजकता,अन्तर-राष्ट्रीय गतिविधियां, लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौ हत्या, गौ तस्करी, के सामने बजरंग दल चुनौती बनकर खड़ा है, इससे इस्लामिक जेहादी भयभीत हैं। जो लोग बजरंग दल को बैन की मांग करते घूम रहे हैं, वह समझ लें उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। यह बात गुरुवार को बजरंग दल के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग में दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने अपने संबोधन में कही।

बिजनौर गोलबाग कृष्णा इंस्टिट्यूट में 23 मई से 30 मई तक विश्व हिन्दू परिषद ने बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित है। प्रशिक्षण वर्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ता शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में बजरंगियों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने देश, धर्म, संस्कृति के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों पर गरजते हुए कहा कि इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। भारत माता के सम्मान व धर्म के सामने जो भी आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। भूलना नहीं चाहिए भारत का इतिहास पराक्रम का इतिहास है। पहले भी हमारे पूर्वजों ने विदेशी आक्रमणकारियों को उखाड़ कर फेंका है और अब फिर इस्लामिक जेहादी के नापाक मंसूबे बजरंग दल उखाड़ कर फेंकेगा।

उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसी गतिविधि को बजरंग दल रोकने के लिए चट्टान के लिए खड़ा है। बजरंग दल पर बैन की मांग करने वाले समझ ले बजरंग दल मां भारती, गौ रक्षा, लव जिहाद, लैंड जिहाद, विदेशी फंडिंग आदि गतिविधियों को देश से जड़ से उखाड़ने के लिए ही कार्य कर रहा है। बजरंग दल के शिकंजे से बौखलाहट अभी और बढ़ने वाली है।

उन्होंने चेताते हुए कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास राजा सोहेल देव, महा राणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराजा के पराक्रम को पढ़ले इन्हीं पराक्रमी, शूरवर, योद्धाओं का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है। उन्होंने कहा बजरंग दल का कार्यकर्ता अपने को झोंक कर देश के लिए कार्य करता है, यह बात आज किसी से छिपी भी नहीं है। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ प्रांत से आये प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस दौरान विश्व हिन्द परिषद के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक विकास त्यागी, सह संयोजक गौरव भटनागर, वर्ग सर्व व्यवस्था प्रमुख विभाग मंत्री मनोज शर्मा, विभाग संयोजक आशीष बालियान विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार, जिला मंत्री अनिल कुमार आदि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/राजेश

Share this story