झारखंड के जमशेदपुर में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट लापता

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड के जमशेदपुर में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट लापता


जमशेदपुर (झारखंड), 20 अगस्त (हि.स.)। जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई। विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। चालक दल का पता नहीं चल पाया है। विमान में दो चालक सवार थे। उम्मीद की जा रही है कि विमान की क्रैश लैंडिंग के वक्त दोनों पायलट इजेक्ट कर गये होंगे। फिलहाल, दोनों की खोजबीन में हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज दिन के 11:00 बजे एक ट्रेनी विमान ने सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया। इसके बाद जमशेदपुर और सरायकेला की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने खोजबीन शुरू की। विमान का पता चल गया है। विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारुबेरा नामक जगह पर मिला है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है।

-------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story