भूतपूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली के पुत्र ने गया में किया पिंडदान
पटना (बिहार), 12 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता एवं भूतपूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली का बिहार के गया में मंगलवार को पिंडदान किया गया। उनका पिंडदान उनके बेटे रोहन जेटली ने विष्णुपद स्थित देवघाट के समीप हनुमान मंदिर में किया। उनके साथ स्व. अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली भी थीं। पिंडदान अमरनाथ मेहरवार दाढ़ी वाले की देखरेख में किया गया। इसके बाद दोनों विष्णुपद, सीताकुंड और अक्षय वट वेदी पर भी पिंडदान करेंगे और उनकी आत्मा के शांति के लिए कामना करेंगे।
यूं तो देशभर में श्राद्ध कर्म और पिंडदान के लिए 55 स्थानों को महत्वपूर्ण माना गया है लेकिन गया में पिंडदान का अलग महत्व है। माना जाता है कि गया में श्राद्ध कर्म, तर्पण विधि और पिंडदान करने के बाद कुछ भी शेष नहीं रह जाता है और यहां से व्यक्ति पितृ ऋण से मुक्त हो जाता है। गया में पिंडदान का महत्व इसलिए भी है क्योंकि, फल्गु नदी के तट पर भगवान राम और माता सीता ने राजा दशरथ की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए श्राद्ध कर्म और पिंडदान किया था। साथ ही महाभारत काल में पांडवों ने भी इसी स्थान पर श्राद्ध कर्म किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।