उत्तर प्रदेश के चार जिलों में 19 सीटर विमानों के संचालन के लिए मिली अनुमति

उत्तर प्रदेश के चार जिलों में 19 सीटर विमानों के संचालन के लिए मिली अनुमति
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के चार जिलों में 19 सीटर विमानों के संचालन के लिए मिली अनुमति


नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चार जिलों में विमानों के संचालन के लिए भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (एएआई) को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनुमति मिल गई है। एएआई ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट के साथ यह जानकारी साझा की है।

एएआई के मुताबिक यह अनुमति 19 सीटर विमानों के लिए मुरादाबाद, अलीगढ, आज़मगढ़ और चित्रकूट हवाई अड्डों के संचालन के लिए मिली है। इन हवाई अड्डों के संचालन से देश की घरेलू हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी और क्षेत्र के व्यापार और उद्योग को भी निश्चित बढ़ावा मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में विमान सेवा शुरू करने का ऐलान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहमदाबाद और अयोध्या के बीच फ्लाइट शुरू होने के मौके पर किया था। इसमें उन्होंने अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में एक माह के भीतर एक साथ लोकार्पण करने को कहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story