यूएई में भारत के प्रति धारणा बदली : एस जयशंकर

यूएई में भारत के प्रति धारणा बदली : एस जयशंकर
WhatsApp Channel Join Now
यूएई में भारत के प्रति धारणा बदली : एस जयशंकर


-चैंबर के कार्यक्रम में बोले विदेश मंत्री

सूरत, 1 अप्रैल (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को सूरत में कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारत के प्रति यूएई की धारणा बदल गई है। यूएई ने हमारे साथ मुक्त व्यापार करार पर हस्ताक्षर किए। इसके परिणामस्वरूप यूएई के साथ व्यापार करीब 80 बिलियन डालर तक पहुंच गया है। हम लोगों ने यूएई में मंदिर बनाने की मांग की तो इसे भी स्वीकार कर लिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 में यूएई की विजिट की थी, इससे पहले इंदिरा गांधी थीं, जिन्होंने यूएई की विजिट की थी। विदेश मंत्री सूरत के सरसाणा कन्वेंशन हॉल में दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस अवसर पर विदेश मंत्री ने कहा कि आज हम लोग विश्व की टॉप 5 अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुके हैं। देश की अर्थव्यवस्था जिस तेजी से विकसित हो रही है, शीघ्र ही हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था, भारत-यूएई संबंध, भारत-फ्रांस संबंध के विषय में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भारत शीघ्र ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। मोदी की गारंटी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि यह किसकी गारंटी है।

एस जयशंकर ने कहा कि हमें विश्वास है कि आगामी 25 वर्ष में भारत को हम 30 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। विदेश नीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे। मैंने जयपुर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया, जयपुर की यह उनकी पहली मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति को जानकारी दी थी कि पिछले 10 साल में भारत में हर साल 8 से 9 नए हवाईअड्डे बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2014 में देश में महज 75 हवाईअड्डा था लेकिन आज यह संख्या दोगुनी हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story