हमारा लक्ष्य भारत, भाजपा और कमल निशान का विजय : प्रधानमंत्री मोदी
--प्रधानमंत्री का नन्दी ने किया स्वागत, तो पीएम बोले ‘कैसे हैं नन्दगोपालम’
--जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों ने भी किया प्रधानमंत्री का स्वागत
प्रयागराज, 07 नवम्बर (हि.स.)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के सीधी जनपद में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त वायु सेना के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां प्रदेश सरकार की ओर से आद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने स्नेह भरे शब्दों में कहा और कैसे हैं नन्दगोपालम। नन्दी के साथ ही प्रयागराज के अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के सतना और सीधी जनपद में दो चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर अपराह्न करीब 02.55 बजे हेलीकाप्टर से भारतीय वायु सेना के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां प्रयागराज की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे। सबसे पहले नन्दी ने प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसके बाद अन्य जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। अपराह्न करीब 3.10 बजे प्रधानमंत्री विशेष वायुयान से तेलंगाना के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। किसी को भी अन्दर जाने की अनुमति नहीं थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि ध्यान रहे कि हमारा लक्ष्य भारत, भाजपा और कमल निशान का विजय है, जिसे हमें प्राप्त करना है। प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उनका हाल-चाल पूंछा और अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के बीच में हर समय उपलब्ध रहें और सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाएं। संगठनात्मक कार्यों के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट जाएं।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आगामी 2025 में होने वाले दिव्य एवं भव्य महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर चर्चा की। स्वागत करने वालों में सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केसरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक राजमणि कोल, विधायक वाचस्पति, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।