प्रधानमंत्री मोदी को जनता लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से बनाएगी विजयीः नड्डा

प्रधानमंत्री मोदी को जनता लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से बनाएगी विजयीः नड्डा
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी को जनता लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से बनाएगी विजयीः नड्डा


जबलपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसी मानसिकता बना दी थी, जहां लोगों को अहसास होने लगा कि अब कुछ नहीं होने वाला, देश ऐसे ही चलता रहेगा और कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल में जन-जन के मन में ये विश्वास आया है कि देश में बदलाव हो सकता है, बदलाव हुआ है और आगे भी बदलाव होगा। प्रधानमंत्री मोदी राजनीति की संस्कृति में परिवर्तन लेकर आए हैं।

जेपी नड्डा मंगलवार को जबलपुर में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार की पिछले एक दशक के कार्यकाल की उपलब्धियों को उपस्थित प्रबुद्धजनों के समक्ष रखते हुए विपक्षी इंडी गठबंधन पर भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद के आरोप लगाते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजनों से हुआ वार्तालाप पूरे समाज में प्रतिबिंबित होता है। उन्होंने भाजपा को देश की आवश्यकता बताते हुए आगामी चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने चुनावी राजनीतिक सांस्कृतिक में आए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण को ही चुनाव जीतने का मुख्य आधार माना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त करके सिर्फ विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया गया है और इस तरह से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया है।

नड्डा ने कहा कि कोविड महामारी शताब्दी की सबसे बड़ी महामारी थी और कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि आगे क्या होने वाला है। सभी पश्चिमी देश अपनी अर्थव्यवस्था और मानवता के बीच एक को चुनने के लिए दुविधा में थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जान है तो जहान है’ का नारा देते हुए संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगाने का कठोर निर्णय लिया। पूर्व की सरकारों के शासन में देश में टीबी और टिटनेस की दवा को आने में वर्षों लग गए, लेकिन मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना का पहला मामला दर्ज होने के नौ महीने के भीतर दो वैक्सीन बनकर तैयार हो गईं। आज भारत मात्र दो वर्षों में 220 करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर आने वाले समय के लिए तैयार हो गया। विपक्ष के नेता इस स्वदेशी वैक्सीन पर आक्षेप लगाकर जनता को गुमराह करते थे, लेकिन वैक्सीन मैत्री के तहत यही वैक्सीन प्रधानमंत्री मोदी ने 100 देशों को पहुंचाई, जिनमें 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी गई।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद लगभग हर देश की अर्थव्यस्था चरमरा गई थी परन्तु भारत एकमात्र देश है जिसने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने ब्राइट स्पॉट करार दिया है। जहां मॉर्गन स्टेनली और मूडीज जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार की प्रशंसा करते थक नहीं रही हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष बेरोजगारी और महंगाई जैसे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। पूरे विपक्ष में जानकारी का अभाव है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की जीडीपी वृद्धि दर सर्वाधिक 6.5 प्रतिशत है। आज भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर 11वें स्थान से बढ़कर पांचवें स्थान की अर्थव्यवस्था बन गया है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था दो वर्षों के अंदर तीसरे स्थान पर आ जाएगी।

विकास के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा शासन में प्रति व्यक्ति आय में दो लाख रुपये की वृद्धि हुई है। भारत का इलेक्ट्रिक उत्पादन 500 फीसदी तक बढ़ा है और इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 70 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। आज भारत विश्व में जापान को पछाड़ते हुए तीसरे सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया है और देश का फार्मास्यूटिकल्स निर्यात 138 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जिससे भारत दुनिया की डिस्पेंसरी बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी जन कल्याणकारी नीतियों के कारण आज 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार भारत में अतिगरीबी लगभग एक प्रतिशत से भी कम पर बनी हुई है। आज क्वाड, जी-7, ब्रिक्स और एससीओ सहित सभी अंतरराष्ट्रीय संगठन अपने सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण देकर भारत का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करते हैं। यही बदलते भारत की तस्वीर है। विश्व में सहायता की दृष्टि से भारत सबसे आगे रहा है। पापुआ न्यू गिनी, मालदीव, श्रीलंका, नेपाल में जब कोई आपदा या समस्या आई तो भारत सबसे पहले पहुंचा।

नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार करने वाले लोगों का जमावड़ा बन गया है। आज जनता को चुनाव करना होगा कि देश की राजनीति को किस दिशा में ले जाना है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई करने और देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन दूसरी तरफ परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार से अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहा इंडी गठबंधन है। जनता को इन दोनों के बीच में चुनना है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और केजरीवाल सहित विपक्ष के तमाम नेता या तो बेल पर हैं या जेल में हैं। फारुख, महबूबा, बादल, चौटाला, अखिलेश, ममता, लालू, केसीआर, स्टालिन, शरद और उद्धव सहित विपक्ष के तमाम नेता अपनी परिवार को बचाने की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस भी अब सिर्फ मां, बेटा और बेटी की पार्टी हो गई है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू यादव सहित इंडी गठबंधन के सभी नेताओं पर भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले चल रहे हैं। नड्डा ने अंत में सभी से प्रचंड समर्थन के साथ भारतीय जनता पार्टी को 370 और एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर विजयी बनाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story