नागरिकों के सहयोग से गढ़चिरौली में खत्म होगा नक्सलवादः रश्मि शुक्ला
मुंबई, 17 फरवरी (हि. स.)। महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने गढ़चिरौली में शनिवार को कहा कि नागरिकों के सहयोग से नक्सलवाद का खात्मा हो सकता है। इसके लिए वह महीने में एक बार गढ़चिरौली जिले का दौरा करेंगी और जिले में नक्सलवाद को रोकने के साथ जवानों की समस्याओं को शासन स्तर पर सुलझाने का प्रयास करेंगी।
राज्य की पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद पहली बार रश्मि शुक्ला शनिवार को गढ़चिरौली के गरदेवाड़ा इलाके में पहुंची थीं। उन्होंने यहां बने नये थाना परिसर का निरीक्षण किया और थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर नक्सल समस्या की समीक्षा की। इस मौके पर उनके साथ राज्य खुफिया विभाग के कमिश्नर शिरीष जैन, नक्सल सेल गढ़चिरौली क्षेत्र के आईजी संदीप पाटिल, डीआईजी अंकित गोयल मौजूद थे।
इस अवसर पर पुलिस बल द्वारा जन जागृति बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में उपस्थित आदिवासी नागरिकों को कृषि, घरेलू, विद्यालय एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया। इसके बाद रश्मि शुक्ला ने आदिवासी नागरिकों से पुलिस बल के साथ सहयोग करने की अपील की और आश्वासन दिया कि जिला पुलिस उनके साथ है। उन्होंने सभा में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों से बातचीत की।
रश्मि शुक्ला ने दूरदराज के इलाकों में काम कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए दरबार लगाया और उनकी समस्याएं जानीं। इस अवसर पर जिला पुलिस बल, राज्य रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपने कर्तव्य पालन के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में रश्मि शुक्ला को जानकारी दी। रश्मि शुक्ला ने कहा कि जवानों की समस्याओं को सरकारी स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा और शीघ्र पदोन्नति तथा विशेष प्रदर्शन पर इनाम की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।