नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में पूर्वोत्तर में शांति आई है: अमित शाह

गुवाहाटी, 25 मई हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल में पूर्वोत्तर में हर तरफ शांति व्याप्त हुई है। उन्होंने कहा कि लोगों की मृत्यु दर में यहां 81 प्रतिशत की कमी आई है। चाहे वह बोडोलैंड का उग्रवाद हो या फिर डिमा हसाउ, कार्बी आंगलोंग या फिर चाय जनजाति से संबंधित हर तरह के उग्रवाद पर अंकुश लगा है। गुमराह होकर इन संगठनों से जुड़े लोग हथियार छोड़कर शांति के मार्ग पर लौट आए हैं। यही वजह है कि आज असम और पूरे पूर्वोत्तर भारत का विकास तेजी से हो रहा है।
गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश में जो एक कार्यप्रणाली का खाका खींचा है उसी का नतीजा है कि आज असम के 45 हजार बेरोजगार युवक-युवती बगैर एक रुपये खर्च किए हुए नौकरी पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले सर्बानंद सोनोवाल और अब डॉ हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगली बार वे जब असम आएंगे तो एक लाख लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा करने की घोषणा पूरी हो चुकी होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आज नौकरी पाने वाले युवक-युवतियों से अपील की कि वे जिस किसी भी विभाग में जाएं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि देश के गरीब से गरीब लोगों को सेवा दी जा सके। गृह मंत्री ने कहा कि आप युवाओं के परिश्रम और ईमानदारी से असम और पूरा देश आगे बढ़ेगा।
नए संसद भवन के मुद्दे पर कांग्रेस तथा विपक्षी पार्टियों को लताड़ते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी कोई नया काम करते हैं तो कांग्रेस उसमें अड़ंगा लगाती है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने दो-दो बार दो तिहाई बहुमत से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री चुन कर भेजा है लेकिन कांग्रेस जनता द्वारा चुने हुए इस प्रधानमंत्री को कार्य करने से लगातार रोकने में लगी रहती है। कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अस्वीकार कर लोगों ने भाजपा को स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का या फिर अन्य कोई भी क्षेत्र। हर तरफ भारत की स्थिति मजबूत हुई है।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का ताजा नकारात्मक दृष्टिकोण आने वाले चुनाव में उसे कहीं का नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन में नए भारत का नया चिंतन करने की सोच रहे हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी लगातार अड़ंगा लगा रही है। कांग्रेस पार्टी के इस कृत्य को देश की जनता देख रही है जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में मोदी 300 सीटों से चुनाव जीतकर तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस पार्टी का विपक्षी दल का दर्जा तो जा ही चुका है अगले चुनाव में उसकी पूरी जमीन ही समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ चुके दलों से कहा कि यदि कांग्रेस के साथ चलोगे तो कांग्रेस जैसी ही हालत होगी। कांग्रेस देश की जनता का और इसके जनादेश का लगातार अपमान कर रही है। पूर्ण बहुमत से चुने हुए प्रधानमंत्री को न तो सही तरीके से कार्य करने देती है और ना संसद में बोलने देती है। कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।