जांच एजेंसियों को मजबूर कर रही है केंद्र सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को मजबूत करने के बजाय मजबूर कर रही है। इन एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए केन्द्र सरकार ने सारी जांच एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सहित अन्य जांच एजेंसियां विपक्षी नेताओं को लगातार परेशान कर रही हैं।
खेड़ा ने राजस्थान में ईडी अधिकारी को घूस लेते पकड़े जाने के मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि जांच एजेंसियां लगातार अपनी साख खो रही हैं। ईडी अधिकारी को जिस तरह से घूस लेते हुए पकड़ा गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपना काम निर्भीकता से करते हुए जयपुर में ईडी अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
खेड़ा ने कहा कि ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर 'बड़े साहब' ने इमरजेंसी मीटिंग रखी थी कि उनके फ्रंट लाइन वॉरियर्स को असली एजेंसी से कैसे बचाया जाए। भाजपा सरकार निष्पक्ष संस्थाओं को रौंद रही है। यह देश के सामने यह एक गंभीर खतरा है। ईडी, सीबीआई, आईटी ये सभी 'सरकार प्रचारक' हैं। इनको टारगेट दिया जाता है कि विपक्षी नेताओं को डराकर भाजपा में शामिल कराएं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी और उसके साथी को गुरुवार को 15 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।