राष्ट्रपति ने पार्वती देवी और जल शक्ति मंत्री ने पूजा देवी को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now


राष्ट्रपति ने पार्वती देवी और जल शक्ति मंत्री ने पूजा देवी को किया सम्मानित


कोडरमा की दोनों महिलााओं ने जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने में दिया योगदान

कोडरमा, 4 फरवरी (हि. स.)। कोडरमा जिले की दो महिलाओं को शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश स्तर पर सम्मान मिला। जल शक्ति अभियान के तहत 'कैच द रैन' में कोडरमा प्रखंड की जरगा पंचायत के कंझाटांड की पार्वती देवी को, तो सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम में मरकच्चो के अरकोसा की पूजा देवी को सम्मान प्राप्त हुआ। पार्वती को जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया, वहीं पूजा को जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सम्मान दिया।

सम्मान मिलने पर खुशी जताते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि यह कोडरमा जिले के लिए गौरवान्वित करनेवाला पल है। जिला प्रशासन, कोडरमा की टीम द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिला हर क्षेत्र में बेहतर कर आगे बढ़ रहा है। डीसी ने इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं इस मुहिम में जुड़े ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि मालूम हो कि स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के लिए स्वच्छता, तरल कचरा प्रबंधन, ओडीएफ प्लस ग्राम, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण (कैच द रैन) श्रेणियों में कार्य करने वाली महिला प्रतिनिधि स्वच्छ ग्राही नेचुरल लीडर को सम्मानित करने को लेकर 15 फरवरी तक ऑनलाइन नॉमिनेशन किया गया था। इसको लेकर कोडरमा जिले से चार श्रेणी में चार प्रतिभागियों को नामित किया गया था। इसमें से दो का चयन पुरस्कार के लिए किया गया था।

हिंदुस्थान समाचार/ संजीव

Share this story