मशहूर बंगाली अभिनेता पार्थ सारथी देव का निधन

मशहूर बंगाली अभिनेता पार्थ सारथी देव का निधन
WhatsApp Channel Join Now
मशहूर बंगाली अभिनेता पार्थ सारथी देव का निधन


कोलकाता, 23 मार्च (हि.स.)। मशहूर बंगाली अभिनेता पार्थसारथी देव का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वह 68 वर्ष के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को बताया कि देव का शुक्रवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर निधन हो गया। उनका अस्पताल में इलाज जारी था।

देव के परिजनों बताया कि देव लंबे समय से फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे तथा पिछले एक महीने से एम आर बांगुर सरकारी अस्पताल में भर्ती थे। पिछले एक हफ्ते में उनकी हालत और बिगड़ गयी थी तथा वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे। टेलीविजन धारावाहिकों में भी लोकप्रिय चेहरा रहे देव ने फीचर फिल्मों में भी काम किया, जिसमें हाल में रिलीज हुई रक्तबीज मूवी शामिल है।

देव ने रंगमंच, धारावाहिक, फिल्म तथा वेब सीरीज में अभिनय किया है। वह पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर्स आर्टिस्ट्स फोरम के उपाध्यक्ष थे। फोरम ने एक बयान में उनके निधन पर शोक जताया और बताया कि उनका पार्थिव शरीर टेक्नीशियन स्टूडियो ले जाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story