परषोत्तम रूपाला ने कृषि भवन परिसर से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को कृषि भवन परिसर से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई और इसका नेतृत्व किया। इस अवसर पर मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और डॉ. एल. मुरुगन भी उपस्थित थे।
इस दौरान अपने संबोधन में परषोत्तम रूपाला ने कहा देश की अखंडता और डेयरी सहकारी क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और वह हमें प्रेरित करते रहेंगे।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के 150 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पशुपालन और डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय और मत्स्य पालन विभाग के सचिव, डॉ. अभिलक्ष लिखी ने कृषि भवन परिसर से राजेंद्र प्रसाद रोड होते हुए हैदराबाद हाउस तक 'रन फॉर यूनिटी' में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। राष्ट्र की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के वादे के साथ सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के साथ 'रन फॉर यूनिटी' की शुरुआत की।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।