संसद सदस्यों ने इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत संसद के मौजूदा एवं पूर्व सदस्यों ने रविवार को संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंदिरा गांधी के चित्र का अनावरण 19 नवंबर 1987 को संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण ने किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।