कांग्रेस का आरोप, संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गंभीर नहीं सरकार
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है, लेकिन मोदी सरकार इस मुद्दे को टाल रही है। सरकार संसद में संवाद करने से बच रही है। प्रधानमंत्री सदन से बाहर कहते हैं कि ये मामला गंभीर है लेकिन वह सदन में इस मुद्दे पर जवाब देना नहीं चाहते हैं।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार इस घटना से खुद को अलग नहीं कर सकती। उसे सदन में जवाब देना चाहिए। विपक्ष की मांग है कि देश के गृहमंत्री संसद के दोनों सदनों को इस मुद्दे पर संबोधित करें।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। इसके बाद इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर कार्यवाही नहीं चलने दी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।