पिछले 7 वर्षों में भारतमाला परियोजना के तहत 18,714 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया गया: गडकरी
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारतमाला परियोजना के तहत 31 अक्टूबर तक कुल 26,425 किलोमीटर की लंबाई वाली राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और 18,714 किलोमीटर का निर्माण किया जा चुका है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2017 में भारतमाला परियोजना को मंजूरी दी थी, जिसके अंतर्गत देश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और लॉजिस्टिक लागत को कम करने के लिए 34,800 किलोमीटर की लंबाई शामिल है। उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को राज्यवार निधि का आवंटन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा, भारतमाला परियोजना के तहत एनएचएआई द्वारा किया गया कुल व्यय 30.11.2024 तक 4.72 लाख करोड़ रुपये है। अब तक 424 किलोमीटर लंबाई वाली 18 परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है और बंदरगाह एवं तटीय संपर्क सड़क श्रेणी के अंतर्गत 189 किलोमीटर का निर्माण किया जा चुका है। भारतमाला योजना के अंतर्गत परिकल्पित विभिन्न परियोजनाएं गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न तटीय राज्यों में विभिन्न प्रमुख व छोटे बंदरगाहों को संपर्क प्रदान कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार