लाल किला पहुंचकर प्रधानमंत्री ने नेताजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी व नाटक देखा
नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार शाम को दिल्ली के लाल किला पहुंचकर पराक्रम दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारिक एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होंने नेताजी की जीवन यात्रा पर आधारित एक नाटक की प्रस्तुति देखी। इस नाटक को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। नाटक का नाम 'नेताजी की अमर कहानी' था। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने नेताजी की जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ‘आजाद हिंद फौज’ में रहे आर. माधवन को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि भारत के महान क्रांतिकारी व ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना करने वाले नेताजी का जन्म 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था। वैसे तो 23 जनवरी को उनका जन्मदिन देशभर में मनाया जाता रहा है लेकिन वर्ष 2021 से इस दिवस को प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी के योगदान को देखते हुए पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।