2014 तक कांग्रेस के भष्ट्राचार ने खाया है हलवा : पंकज चाैधरी

WhatsApp Channel Join Now
2014 तक कांग्रेस के भष्ट्राचार ने खाया है हलवा : पंकज चाैधरी


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। बजट पेश करने से पहले हलवा से मुंह मीठा करने कराने की रस्म अदायगी पर रायबरेली से सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के तंज पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चाैधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

वित्त राज्य मंत्री चाैधरी ने ‘काैन खा रहा है बजट का हलवा‘ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस सवाल के जवाब में कहा कि 2014 तक कांग्रेस के भष्ट्राचार ने हलवा खाया है। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के कार्यकाल में देश की जनता ने हलवा खाया है।

वित्त राज्य मंत्री ने साेशल मीडिया एक्स पर उस फाेटाे काे भी टैग किया है, जिसे लाेकसभा में दिखाते हुए राहुल गांधी ने तंज कसते हुए पूछा था कि इस फाेटाे में काेई एक भी एससी, एसटी व पिछड़े वर्ग से है क्या। इस पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा,‘ नेता प्रतिपक्ष जाति व धर्म के नाम पर लाेगाेंं काे बेवकूफ बनाना बंद करे। कांग्रेस के तमाम नेता बजट में पिछड़े वर्ग की भागीदारी काे लेकर सवाल उठा रहे हैं, वे इस तस्वीर में वाे मुझे भूल गए जिसमें मैं खड़ा हूं, मैं स्वयं पिछड़े वर्ग से आता हूं। मैं पंकज चाैधरी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री खुद आेबीसी समुदाय से हूं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story