गुवाहाटी के सिटी सेंटर में बम होने का ई-मेल आने पर मची अफरा-तफरी

WhatsApp Channel Join Now
गुवाहाटी के सिटी सेंटर में बम होने का ई-मेल आने पर मची अफरा-तफरी


गुवाहाटी (असम), 19 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी के सिटी सेंटर में बम होने संबंधी ई-मेल आने के बाद अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद आनन-फानन में सिटी सेंटर को खाली कराकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया। दावा किया जा रहा है कि गुवाहाटी के अन्य मॉल में बम से संबंधित मेल आई है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। सिटी सेंटर में पुलिस और सेना का बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story