भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह देव डोली गुप्तकाशी पहुंची

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह देव डोली गुप्तकाशी पहुंची
WhatsApp Channel Join Now
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह देव डोली गुप्तकाशी पहुंची


रुद्रप्रयाग/रामपुर/गुप्तकाशी, 16 नवंबर (हि.स.)। भगवान केदारनाथ की विग्रह डोली रामपुर प्रवास के पश्चात देव डोली गुरुवार देर शाम दूसरे पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। जहां पंचमुखी डोली का बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति तथा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हजारों श्रद्धालु पंचमुखी डोली दर्शन को पहुंचे। श्रद्धालुजन देव डोली के साथ केदारनाथ धाम से पैदल यात्रा पर हैं।

केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज 15 नवंबर को बंद हो गये। भगवान केदारनाथ की विग्रह डोली श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए बुधवार को प्रथम पड़ाव के बाद दूसरे पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली कल शुक्रवार 17 नवंबर को प्रात: गुप्तकाशी से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। पंचमुखी डोली के ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने के पश्चात भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पुजाएं शुरू हो जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story