कोलकाता के उद्यमी के बेटे से शादी करने भारत पहुंची पाकिस्तानी युवती

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता के उद्यमी के बेटे से शादी करने भारत पहुंची पाकिस्तानी युवती


अटारी बार्डर पर भावी ससुरालियों ने ढोल की थाप पर किया स्वागत

चंडीगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)। भारत व पाकिस्तान के बीच भले ही राजनीतिक रिश्तों में कोई सुधार नहीं हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों देशों के युवक-युवतियों में आपस में शादी करने की चलन बढ़ रहा है।

मंगलवार को पाकिस्तान के कराची की रहने वाली जवरिया खानम भारत में शादी रचाने के लिए अटारी बार्डर के रास्ते भारत पहुंचीं। जवरिया की शादी कोलकाता के बिजनेसमैन अहमद कमाल खान के बेटे समीर से होगी। अटारी बॉर्डर पहुंचने पर ससुराल परिवार ने ढोल के साथ जवरिया का स्वागत किया। जवरिया पाकिस्तान में कराची के अजमत इस्माइल खान की बेटी है।

मंगलवार को समीर खान अपने पिता के साथ अटारी बॉर्डर पर जवरिया खानम को रिसीव करने पहुंचे थे। समीर ने बताया कि उन्होंने पांच साल जर्मनी में पढ़ाई की। यहीं पर उनकी मां की रिश्तेदार पाकिस्तान की रहने वाली जवरिया खान भी पढ़ाई करने आई थीं। मई 2018 में उनकी मुलाकात जवरिया खान से हुई थी।जर्मनी में ही उन्होंने शादी का फैसला लिया था। शादी पहले करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण शादी नहीं हो सकी। इसके बाद वीजा की कोशिशें चलती रहीं। दो साल बाद अब सिर्फ जवरिया को वीजा मिला है। इसलिए जवरिया अकेले शादी करने भारत आई है। समीर ने बताया कि जवरिया को फिलहाल 45 दिन का वीजा मिला है। शादी के बाद वह वीजा को बढ़ाने की अर्जी डालेंगे, जिसके बाद उसे लाइफ टाइम वीजा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story