पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में नहीं होगी रिलीज
नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। फवाद खान और माहिरा खान स्टारर पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में रिलीज नहीं होगी। फिल्म 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली थी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत के सिनेमाघरों में इजाजत नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फवाद की इस फिल्म को भारत के सीमित सिनेमाघरों में रिलीज होना था। लेकिन राष्ट्रवादी संगठनों के विरोध के कारण इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ साल 2022 में दुनियाभर में रिलीज हुई थी और हिट हुई थी। साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी फिल्मों और देश में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। कई कलाकारों ने भी देश के सम्मान में इस फैसले को स्वीकार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।