सिलीगुड़ी से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सिलीगुड़ी से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार


सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (हि.स.)। एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक सहित दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक सैफ उल्लाह (46) पाकिस्तान के मर्दन जिले का रहने वाला है। उसके साथ दो नेपाल नागरिक मन बहादुर थापा (51) और मेघ बहादुर मंगर (40) को भी गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार देर रात सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से आ रही एक चारपहिया वाहन को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की गई। संदेह होने पर एसएसबी के जवानों ने तीन लोगों को पकड़ कर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस पूछताछ में पाकिस्तान के रहने वाले सैफ उल्लाह ने बताया कि दुबई में उसकी सिक्योरिटी कंपनी है। नेपाल के दो निवासियों के साथ वे कार की मरम्मत कराने पानीटंकी आये थे। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार / गंगा राम / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story