पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन


श्रीनगर, 05 मई (हि.स.)। पहलगाम में बाईस अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की फौज बिना उकसावे के जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र में गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, चार-पांच मई की रात पाकिस्तान की सेना ने फिर ऐसी हरकत की।

शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बताया कि रात को पाकिस्तान सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान की सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story