पाकिस्तान में श्री गुरूद्वारा करतारपुर साहिब की बेअदबी के खिलाफ भाजपा ने किया उच्चायोग पर धरना प्रदर्शन
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.) पाकिस्तान में गुरूद्वारा करतारपुर साहिब की बेअदबी के मामले में मंगलवार को दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने पाकिस्तान उच्चायोग पर धरना प्रदर्शन किया। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने इस संदर्भ में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर सिख संगत की पीड़ा से अवगत कराया। मनजिन्दर सिंह सिरसा ने मांग की कि गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब की व्यवस्था अविलम्ब सिखों को और पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी को सौंपी जाए ताकि भविष्य में ऐसी बेअदबी न हो सके।
इस मौके पर दिल्ली भाजपा के मंत्री सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी ने कहा कि दुनिया भर में बसे सिख समुदाय के लिए गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब एक सर्वोच्च धर्मस्थल है और पाकिस्तान के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उस धर्मस्थल की बेअदबी के समाचार ने भारत ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में बसे सिखों एवं पंजाबियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर उन्हें विचलित किया है। सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी ने कहा कि हम पाकिस्तान सरकार से मांग करते हैं कि गुरूद्वारा साहिब की बेअदबी करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी सजा दिलवाए और गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब की सुरक्षा को बढ़ाये।
प्रदर्शन में सिख प्रकोष्ठ के प्रभारी सरदार गुरमीत सिंह सूरा, संयोजक सरदार कुलविन्दर सिंह बन्टी, सरदार के.एस. दुग्गल, निगम पार्षद सरदार अर्जुन पाल सिंह मारवाह, सरदारनी कुलजीत कौर एवं सरदारनी परमजीत कौर सहित अन्य सिख नेता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।