संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को सूरतगढ़ लेकर पहुंची सीआईडी की टीम
श्रीगंगानगर, 17 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए आरोपित आनंदराज को सीआईडी की टीम रविवार को राजस्थान के सूरतगढ़ लेकर पहुंचे। आनंदराज वर्ष 2022 में सूरतगढ़ आर्मी कैंट के सामने एक मार्केट में वर्दी स्टोर का काम करता था। कुछ महीने यहां रहने के बाद वह बठिंडा चला गया। इसी दौरान वह संदेह के दायरे में आया और उस पर निगरानी रखी जाने लगी। आनंदराज बठिंडा के बाद अपने गृह क्षेत्र बहरोड में चला गया।
आनंदराज को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के आधार पर आर्मी वर्दी स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले आनंदराज को 5 सदस्यीय सीआईडी पुलिस की टीम एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सूरतगढ़ लेकर पहुंची और करीब 2 घंटे यहां पूछताछ और मौका तस्दीक के बाद वापस जयपुर के लिए रवाना हुई।
कोटपूतली-बहरोड क्षेत्र की तहसील नीमराणा के गांव खुन्दरोठ निवासी आनंदराज (22) पुत्र मेनपाल राजपूत को सीआईडी पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की तीन महिला हैंडलर्स से जानकारी साझा करने के आरोप में उसके गृह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल के मुताबिक यह कार्रवाई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर निगरानी के क्रम में की गई थी। जांच में पता चला कि आनंदराज सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की तीन महिला हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में था।
सीआईडी इंटेलिजेंस जयपुर ने आनंदराज की गतिविधियों पर गहन निगरानी में पाया कि आनंदराज हनी ट्रैप की वजह से आर्मी से जुड़ी महत्व की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की तीन महिला हैंडलर्स से साझा कर रहा था। आनंदराज पिछले कुछ समय से वर्दी स्टोर का काम छोड़ कर बहरोड़ क्षेत्र में एक फैक्टरी में काम कर रहा था। बहरोड में रहने के दौरान भी वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर से लगातार संपर्क में रहा और अपने सोर्स के जरिए सेना की गोपनीय जानकारी महिला हैंडलर्स को भिजवा रहा था। आनंदराज सूचना की एवज में पैसे लेता था।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ईश्वर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।