बीएसएफ जवान पीके शॉ की पत्नी रजनी पहुंचीं फिरोजपुर, पति 23 अप्रैल से पाकिस्तान की हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (हि.स.)। बीएसएफ जवान पीके शॉ की पत्नी रजनी शॉ आज सुबह फिरोजपुर स्थित बीएसएफ के कैंप में पहुंची। पीके शॉ 23 अप्रैल से पाकिस्तान की हिरासत में हैं। इस संबंध में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन बार फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन पीके शॉ को अभी छोड़ा नहीं गया है।

शॉ बीएसएफ की 24वीं बटालियन फिरोजपुर के ममदोट सेक्टर में तैनात थे। 23 अप्रैल की सुबह किसान अपनी कंबाइन मशीन लेकर खेत में गेहूं काटने गए थे। यह खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास था। किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ थे। इसी समय गर्मी के कारण पीके शॉ की तबीयत बिगड़ी और पेड़ के नीचे बैठ गए। पेड़ बॉर्डर पार था। तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और उनके हथियार भी छीन लिए।

सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन पाक रेंजरों ने बीएसएफ जवान को नहीं छोड़ा। जवान की पत्नी ने आज सुबह बीएसएफ के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात अधिकारियों के साथ मुलाकात की। वह सोमवार देररात चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची थीं। बीएसएफ के निर्देश पर जवान की पत्नी ने आज फिरोजपुर में भी मीडिया से बातचीत नहीं की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story