पाक की और से जम्मू सहित जम्मू कश्मीर में मिसाइल हमला
May 8, 2025, 21:53 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू 8 मई (हि.स.)। पाक की और से जम्मू शहर में पाक की और से बारी अटैक किया गया है। शाम 8 बजे के आस पास जे अटैक शुरू हुआ।
जे पाक की और से मिसाइल हमला है। इस हमले में अनेक स्थानों को निशाना बनाया गया है। समाचार लिखने तक हुए नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। समाचार लिखे जाने तक हमला जारी है।
जानकारी के अनुसार जम्मू के कच्ची छावनी, परेड, एयरपोर्ट, रेहड़ी, जम्मू, यूनिवर्सिटी, सुभाष नगर, जानीपुर, कालुचक, अंबफल, सतवारी, लगभग पूरे शहर में बमबारी हो रही है। पूरे शहर सहित त जम्मू कश्मीर में ब्लैक आउट है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

