मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी

WhatsApp Channel Join Now
मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी


लखनऊ, 02 अगस्त(हि.स.)। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में लखनऊ की आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की गयी। पाकिस्तान में हुए शिया मुस्लिम के नरसंहार से नाराज लखनऊ के शिया मुस्लिमाें ने विरोध-प्रदर्शन किया।

जुमे की नमाज के बाद शिया मुस्लिम समूह ने पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि शिया मुस्लिम भारत में सुरक्षित है। भारत के बाहर उनके ऊपर जुर्म हो रहे हैं। पाकिस्तान में नरसंहार की घटना हुई है, जिसमें कई शिया मुस्लिम मारे गये हैं। पाकिस्तान में कट्टरपंथी सोच के कारण यह नरसंहार हुआ है।

विरोध-प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में पाकिस्तान के झंडे को पांव से कुचलने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ​प्रदर्शन कर रहे शिया मुस्लिमाें को रोका। पुलिस ने इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद से बातचीत कर वहां प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ को हटाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पानाचीर प्रांत में बड़ी संख्या में रहने वाले शिया मुस्लिम लोगों पर मिसाइल से हमला किया गया। इस दुखद घटना में पचास से ज्यादा शिया मुस्लिम लोग मारे गये। इस घटना का विरोध भारत में रहने वाले शिया मुस्लिम समाज के धर्मगुरु, नेता व लोग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story