पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कोलकाता के समीर गुहा के घर पहुंची एनआईए टीम

WhatsApp Channel Join Now

कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए समीर गुहा के घर एनआईए की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को पहुंची। टीम ने कोलकाता के बेहाला इलाके स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनआईए टीम बिष्णुपुरघाटा इलाके में बितन अधिकारी की पत्नी से भी मुलाकात की। वह भी इस हमले में मारे गए थे। टीम उनकी पत्नी का बयान दर्ज कर पूरी घटना से जुड़ी जानकारी जुटाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस हमले में पश्चिम बंगाल के तीन लोग मारे गए थे। इनमें बितन अधिकारी (बिष्णुपुरघाटा, कोलकाता), समीर गुहा (सखेर बाजार, कोलकाता) और मनीष रंजन (झालदा, पुरुलिया) शामिल हैं। शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया था कि एनआईए की विशेष टीमें हमले के चश्मदीदों और बचे हुए पर्यटकों से भी संपर्क कर हमले से जुड़ी हर जानकारी इकट्ठा कर रही है।

उधर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने भी आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। घने जंगलों और पहलगाम के आसपास के इलाकों में ड्रोन और अन्य आधुनिक उपकरणों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हमले में पांच से सात आतंकी शामिल थे। इन्हें कम से कम दो स्थानीय आतंकियों का भी साथ मिला था, जो कि पाकिस्तान से प्रशिक्षण प्राप्त थे।

आतंकियों ने मंगलवार दोपहर पहलगाम में गोलियां बरसा कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story