दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया शोक


कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के पहलगाम क्षेत्र में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख एवं रोष व्यक्त किया। उन्होंने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।मुख्यमंत्री ने लिखा, मैं अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए बर्बर आतंकी हमले से अत्यंत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं। यह हिंसा अत्यंत निंदनीय है और किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में फिर से इज़ाफ़ा देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में चिंता का माहौल है। केंद्र और राज्य प्रशासन ने इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story