पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को सुप्रीम कोर्ट ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को सुप्रीम कोर्ट ने दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दो मिनट का मौन रखा गया। ठीक दो बजे सुप्रीम कोर्ट में सायरन बजा और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के लॉन में वकीलों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम नंबर एक में भी आज चीफ जस्टिस और कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों ने खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले में पर्यटकों समेत 28 लोगों की मौत हो गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

Share this story