पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में गंगटोक में कैंडल मार्च निकाला गया
गंगटोक, 27 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की सामूहिक निंदा व्यक्त करने के लिए आज देर शाम सिक्किम की राजधानी गंगटोक के एमजी मार्ग पर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री की पत्नी कृष्णा राई, सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष एमएन शेरपा, मंत्रीगण, विधायकगण, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, व्यवसायी और आम जनता ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री तमांग के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण मोमबत्ती मार्च राजधानी में निकाला गया। मार्च में भाग लेने वाले लोगों ने आतंकवादी हमलों के खिलाफ नारे लगाए। इस मार्च ने सिक्किम के लोगों की सामूहिक अंतरात्मा को प्रतिबिंबित किया तथा एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दिया कि हिंसा और आतंक का समाज में कोई स्थान नहीं है।
मुख्यमंत्री सहित उपस्थित सभी लोगों ने आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी तथा शांति, एकता और सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
मुख्यमंत्री तमांग ने सभी से शांति और प्रगति के लिए खतरा पैदा करने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों, विशेषकर युवाओं द्वारा दिखाए गए साहस और करुणा ने बेहतर और सुरक्षित भविष्य के प्रति हमारी आशा को मजबूत किया है।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सिक्किम के लोगों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दुख की इस घड़ी में राष्ट्र के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung

