1.44 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए: अमित शाह

WhatsApp Channel Join Now
1.44 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए: अमित शाह


नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी को राष्ट्रीय सुरक्षा से अलग करके नहीं देखा जा सकता है। इसलिए इसकी खरीद, बिक्री और तस्करी पर हमें पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा। इस अभियान में केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकारों सहित देश के हर नागरिक को अहम् भूमिका निभानी होगी।

शाह ने सोमवार को अटल अक्षय ऊर्जा भवन में ''ड्रग्स तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा'' पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के समन्वय से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज देश के विभिन्न हिस्सों में 1,44,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया है। यह अभियान जारी रहना चाहिए।

शाह ने कहा कि हमें मिलकर देश को ''ड्रग फ्री'' बनाना है। इसे लक्ष्य मानकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएं तो देश ड्रग फ्री राष्ट्र हो। इस संकल्प के साथ हमें काम करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

/दधिबल

Share this story