हमारी सरकार अग्निवीर योजना को बंद करेगी : मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “कांग्रेस ने वादा किया है कि हमारी सरकार अग्निवीर योजना को बंद करेगी।” गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह प्रतिक्रिया दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा “देश के रक्षा मंत्री ने (बशर्ते) कहा है कि वो अग्निवीर योजना में सुधार व बदलाव करने के लिए तैयार है। इससे पता चलता है कि मोदी सरकार द्वारा लाखों देशभक्त युवाओं पर थोपी अग्निवीर योजना अब काम नहीं कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि “पहले तो मोदी सरकार ने हमारे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया, अब चुनाव के चलते अग्निवीर योजना में ख़ामियों को मानने की बात की है। उन्हें हमारे देशभक्त युवाओं से पहले माफ़ी मांगनी चाहिए।”
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।