तालमेल नहीं होने से विपक्ष में निराशा : एकनाथ शिंदे
मुंबई, 25 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्षी दलों में तालमेल न होने से उनमें निराशा आ गई है। इसी वजह से रविवार को विपक्ष की ओर से एक की बजाय दो पत्र आये हैं। शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सुविधा मिले, इस तरह का हर काम कर रही है। इससे विपक्ष के पास अब बोलने के लिए मुद्दे नहीं है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने बजट सत्र से पहले चायपान के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लग रहा था कि विपक्ष चायपान में शामिल होगा और राज्य के हित के मुद्दों पर चर्चा करेगा लेकिन विपक्ष की ओर से आज उन्हें दो पत्र मिले हैं जबकि इससे पहले विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री को एक ही पत्र दिया जाता रहा है। इन दोनों पत्रों में विपक्ष ने लिखा है, उस पर सरकार काम कर रही है। किसानों को फसल बीमा का मुद्दा हो या मराठा आरक्षण का मुद्दा सरकार की ओर से इस दिशा में काम किया जा चुका है। विपक्ष की ओर से हमेशा एकजुटता दिखाई जाती है लेकिन विपक्ष में ही एकसूत्रता नहीं है।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष ने पत्र में जिन मुद्दों का उल्लेख किया है, उससे लगता है कि विपक्ष ने अंतिम सप्ताह का मुद्दा दे दिया है। राज्य सरकार सभी लोगों की सुविधा के लिए बेहतर काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि कल से शुरू विधानसभा के बजट सत्र में सिर्फ चार महीनों के खर्च का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। जुलाई महीने में राज्य का असली बजट पेश होगा। उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले इसी तरह का बजट पेश होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।