अजीत पवार ने विपक्ष पर लगाया मोदी के बारे में गलतफहमी फैलाने का आरोप

अजीत पवार ने विपक्ष पर लगाया मोदी के बारे में गलतफहमी फैलाने का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
अजीत पवार ने विपक्ष पर लगाया मोदी के बारे में गलतफहमी फैलाने का आरोप


मुंबई, 15 अप्रैल (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में विपक्ष गलतफहमी फैला रहा है। नेहरू से लेकर मोदी तक के प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान संविधान में 106 बार संशोधन किया गया है। यह विपक्ष को भी पता है लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री पर संविधान बदलने की साजिश करने का तथ्यहीन आरोप लगाया जा रहा है।

अजीत पवार ने कोल्हापुर में प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की ओर से नई सरकार में संविधान बदलने का दुष्प्रचार किया जा रहा है। 2014 और 2019 में भी इन लोगों ने यही किया था, अब 2024 में भी वही कर रहे हैं लेकिन इसका कोई असर आम जनता पर नहीं पड़ने वाला है। अजीत पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में देश विकास के राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।

अजीत पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में महाराष्ट्र को बड़े पैमाने पर विकास फंड मिला है, यह सभी जानते हैं। विपक्ष के पास अब कहने के लिए कुछ नहीं है तो संविधान बदलने का कुप्रचार करने लगा है। अजीत पवार ने कहा कि राज्य की जनता विपक्ष के इस चुनावी पैंतरे को समझ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story