सत्र में हिस्सा लेने से पहले खड़गे से मिले विपक्षी सांसद
नई दिल्ली, 04 दिसंबर (हि.स.)। संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने से पहले सोमवार को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की।
कांग्रेस ने बैठक का वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में संसद सत्र को लेकर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है। यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 19 विधेयक सदन में पेश होने हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष
/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।